रेलवे, ssc 10+2, ssc cgl, Ib, पुलिस, पुलिस si आने वाली सभी परिक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण

(1). "गोडवाना" नामक कोयला क्षेत्र स्थित
है।
उत्तर → [ मध्यप्रदेश ]
(2). शहतुत एक प्रकार का
उत्तर → [ ऊन हैं ]
(3). "दमन गंगा" किस प्राचीन नदी का नाम
हैं।
उत्तर → [ ताप्ती नदी का ]
(4). 'डबल जीरो' किस फसल की उन्नत किस्म
हैं।
उत्तर → [ सरसों ]
(5). मेसेटा एक विस्तृत पठार है, जो स्थित है।
उत्तर → [ फ़्रांस में ]
(6). उपन्यास 'पिंजर' के रचियता कौन हैं।
उत्तर → [ अमृता प्रीतम ]
(7). 'सागादावा' किस धर्म का प्रमुख पर्व हैं।
उत्तर → [ बौद्ध ]
(8). कौन-सी गैस फूलो का रंग उडा देती हैं।
उत्तर → [ क्लोरिन ]
(9). लूनी नदी किस राज्य में प्रवाहित
होती हैं।
उत्तर → [ राजस्थान ]
(10). भारत में ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख
स्त्रोत हैं।
उत्तर → [ कोयला ]
(11). भारत का एकमात्र सक्रिय
ज्वालामुखी हैं।
उत्तर → [ बेरन आइलेण्ड ]
(12). कर्नाटक का अर्थ हैं।
उत्तर → [ लहरदार भूमि ]
(13). विश्व के किस महाद्वीप को 'मानव घर'
कहा जाता हैं।
उत्तर → [ एशिया ]
(14). महाबलेश्वर किस राज्य में स्थित हैं।
उत्तर → [ महाराष्ट्र ]
(15). कोयला किस चट्टान में पाया जाता हैं।
उत्तर → [ अवसादी ]
(16). द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में
प्रदान किया जाता है। उत्तर→[ खेल
प्रशिक्षण में ]
(17). नागार्जुन सागर परियोजना किस
नदी पर बनी है।
उत्तर →[ कृष्णा नदी पर ]
(18). ब्रिटेन की मुद्रा का नाम है।
उत्तर → [ पौण्ड ]
(19). मनुष्य के शरीर में पित्त रस (Bile)
कहाँ पैदा होता है।
उत्तर →[ यकृत में ]
(20). पनामा नहर किन
दो महासागरो को जोडती है।
उत्तर →[ प्रशान्त महासागर और अटलांटिक ]
(21). मान बुकर पुरस्कार किस क्षेत्र में
दिया जाता हैं।
उत्तर →[ साहित्य के क्षेत्र में ]
(22). 'Little corporal' के नाम से कोन
प्रसिद्ध था
उत्तर →[ नेपोलियन बोनापार्ट ]
(23). तोरा - बोरा की पहाड़ियाँ कहाँ स्थित
है।
उत्तर →[ अफगानिस्तान में ]
(24). महावीर को प्राप्त ईश्वरीय ज्ञान
को कहते है।
उत्तर →[ कैवल्य]
(25). भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता है।
उत्तर →[ रेलवे ]
(26). Mouse,key-board ,Joy-stick,
Light pen है।
उत्तर →[ Input device ]
(27). भारत ओर बांग्लादेश के बिच चलने
वाली रेल है।
उत्तर →[ मैत्री एक्सप्रेस ]
(28). रोवर्स कप किस खेल से सम्बंधित है।
उत्तर →[ फुटबाल खेल से ]
(29). 'विश्व की रोटी की टोकरी' किस
क्षेत्र को कहा जाता है।
उत्तर →[ प्रेयरी क्षेत्र को ]
(30). जहाँगीर के बचपन का नाम है।
उत्तर →[ सलीम ]
(31). पदमश्री से सम्मानित होने
वाली पहली भारतीय अभिनेत्री थी उत्तर →
[ नरगिस ]
(32). चन्दन की लकड़ी के लिए भारत का कोन
सा राज्य प्रसिद्ध है।
उत्तर →[ कर्नाटक ]
(33). पचास रूपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर
होते है।
उत्तर →[ गवर्नर रिजर्व बैंक ]
(33). Y2k समस्या सम्बंधित है।
उत्तर →[ कम्प्यूटर से ]
(34). कम्प्यूटर में joy stick का प्रयोग
होता है।
उत्तर →[ गेम खेलने मे ]
(35). भारत में प्रथम कपड़ा मिल
कहां स्थापित की गई - बम्बई

Comments

  1. बेहद ज्ञानवर्धक लेख।

    ReplyDelete
  2. Jumbo Casino Tickets - Hendon Mob in Reno, NV
    Buy 당진 출장안마 Jumbo Casino tickets in Reno, NV at the 인천광역 출장마사지 Jumbo Casino in Reno, 평택 출장마사지 the home to 전라북도 출장안마 the hottest slot games and 의정부 출장안마 top promotions! Click here to find out more!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

चिड़िया की कहानी

बहुत अच्छे विचार जरुर पढ़े

सेवा