Posts

Showing posts from 2015

बहुत अच्छे विचार जरुर पढ़े

इन्सान कहता है कि पैसा आये तो हम कुछ करके दिखाये, और पैसा कहता हैं कि आप कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ ! मैंने एक दिन भगवान से पूछा आप मेरी दुआ उसी वक्त क्यों नहीं सुनते हो जब मैं आपसे ...

सेवा

Image
वे सवेरे-सवेरे टहल कर लौटे तो कुटिया के बाहर एक दीन-हीन व्यक्ति को पड़ा पाया| उसके शरीर से मवाद बह रहा था| वह कुष्ठ रोग से पीड़ित था| उन महानुभाव ने उसे देखा| उस व्यक्ति ने धीमी आ...

क्रोध है असली चाण्डाल

Image
एक पण्डितजी महाराज क्रोध न करने पर उपदेश दे रहे थे| कह रहे थे - "क्रोध आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन है, उससे आदमी की बुद्धि नष्ट हो जाती है| जिस आदमी में बुद्धि नहीं रहती, वह पशु बन जात...

हम चिल्लाते क्यों हैं गुस्से में?

Image
एक बार एक संत अपने शिष्यों के साथ बैठे थे। अचानक उन्होंने सभी शिष्यों से एक सवाल पूछा; "बताओ जब दो लोग एक दूसरे पर गुस्सा करते हैं तो जोर-जोर से चिल्लाते क्यों हैं?" शिष्यों ने ...

एक अनोखा फैसला

चीन का दार्शनिक लाओत्से अपने विचार और बुद्धि के कारण काफी प्रसिद्ध था। चीन के राजा ने लाओत्से से प्रधान न्यायाधीश बनने का अनुरोध किया और कहा- संपूर्ण विश्व में आप जैसा बु...

अटल विश्वास

एक बार एक गांव में सूखा पड़ा। सारे तालाब और कुएं सूख गए। तब लोगों ने एक सभा की। उस सभा में सभी ने एक स्वर में तय किया कि गांव के बाहर जो शिवजी का मंदिर है, वहां चलकर भगवान से वर्ष...

कण-कण में भगवान

रामकृष्ण परमहंस एक कहानी सुनाते थे। एक लड़का था। उसे उसके गुरु ने बताया कि 'भगवान हर जगह है। हर जीवित प्राणी में है।’ गोविंद ने गुरु के ज्ञान को शब्दश: स्वीकार कर लिया। उसने ...

कार्य और बेगार

एक बूढ़ा कारपेंटर अपने काम के लिए काफी जाना जाता था , उसके बनाये लकड़ी के घर दूर -दूर तक प्रसिद्द थे . पर अब बूढा हो जाने के कारण उसने सोचा कि बाकी की ज़िन्दगी आराम से गुजारी जाए ...

About me

मे मोतीलाल सुथार राजस्थान के जौधपुर जिले के ग्रामीण समाज का निवासी हु। मे वर्तमान मे 12 वी कक्षा मे कला सकांय का विद्यार्थी हु। मुझे इटरनेट चलाने व ब्लागिगं का विशेष शोक है ...