Abraham linkan ke jute
अब्राहम लिंकन दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर
सुबह
ही सुबह अपने जूतों पर पालिश कर रहें थे
उनका एक
मित्र आया। एक राष्ट्रपति को अपने जूते पर
पालिश
करते देखा तो उसे लगा जैसे उसकी आंखें
धोखा खा रही हैं। आखिर उस पर न
रहा गया तो बोला- लिंकन! यह क्या करते हो।
तुम्हें अपने जूतों पर स्वयं पालिश करनी पड़ती है।
तो क्या तुम दूसरों के जूतों पर पालिश करते हो।
कुछ
देर के लिए कमरा कहकहों से गूँज उठा मित्र ने
कहा-
मैं तो जूतों पर पालिश स्वयं न करके दूसरों से
करवा लेता हूँ।
मेरी समझ में दूसरों के जूतों पर पालिश करने से
भी यह बुरी बात है कि अपने जूतों पर
किसी मनुष्य से पालिश करवाई जाये। इतने छोटे-
छोटे
कार्यों के लिये हमें दूसरों पर आश्रित
नहीं रहना चाहिए। लिंकन की बात सुनकर
मित्र के
पास उत्तर के लिए
अब शेष ही क्या रह गया था
सुबह
ही सुबह अपने जूतों पर पालिश कर रहें थे
उनका एक
मित्र आया। एक राष्ट्रपति को अपने जूते पर
पालिश
करते देखा तो उसे लगा जैसे उसकी आंखें
धोखा खा रही हैं। आखिर उस पर न
रहा गया तो बोला- लिंकन! यह क्या करते हो।
तुम्हें अपने जूतों पर स्वयं पालिश करनी पड़ती है।
तो क्या तुम दूसरों के जूतों पर पालिश करते हो।
कुछ
देर के लिए कमरा कहकहों से गूँज उठा मित्र ने
कहा-
मैं तो जूतों पर पालिश स्वयं न करके दूसरों से
करवा लेता हूँ।
मेरी समझ में दूसरों के जूतों पर पालिश करने से
भी यह बुरी बात है कि अपने जूतों पर
किसी मनुष्य से पालिश करवाई जाये। इतने छोटे-
छोटे
कार्यों के लिये हमें दूसरों पर आश्रित
नहीं रहना चाहिए। लिंकन की बात सुनकर
मित्र के
पास उत्तर के लिए
अब शेष ही क्या रह गया था
Comments
Post a Comment