आकांक्षाएँ उचित और सोद्देश्य हों

न जाने किस कारण लोगों के मन में यह भ्रम
पैदा हो गया है कि ईमानदारी और
नीतिनिष्ठा अपनाकर घाटा और नुकसान
ही हाथ लगता है । संभवतः इसका कारण
यह है कि लोग बेईमानी अपनाकर छल-बल से,
धूर्तता और चालाकी द्वारा जल्दी-जल्दी धन
बटोरते देखे जाते हैं । तेजी से
बढ़ती संपन्नता देखकर देखने वालों के मन में
भी वैसा ही वैभव अर्जित करने
की आकांक्षा उत्पन्न होती है । वे देखते हैं
कि वैभव संपन्न लोगों का रौब और
दबदबा रहता है । किंतु ऐसा सोचते समय वे यह
भूल जाते हैं कि बेईमानी और चालाकी से अर्जित
किए गए वैभव का रौब और दबदबा बालू
की दीवार ही होती है, जो थोड़ी-
सी हवा बहने पर ढह जाती है तथा यह
भी कि वह प्रतिष्ठा दिखावा, छलावा मात्र
होती है क्योंकि स्वार्थ सिद्ध करने के उद्देश्य
से कतिपय लोग उनके मुँह पर
उनकी प्रशंसा अवश्य कर देते हैं, परंतु हृदय में
उनके भी आदर भाव नहीं होता ।
इसके विपरीत ईमानदारी और मेहनत से काम
करने वाले, नैतिक मूल्यों को अपनाकर
नीतिनिष्ठ जीवन व्यतीत करने वाले भले
ही धीमी गति से प्रगति करते हों परन्तु
उनकी प्रगति ठोस होती है तथा उनका सुयश
देश काल की सीमाओं को लांघकर
विश्वव्यापी और अमर हो जाता है ।

Comments

Popular posts from this blog

चिड़िया की कहानी

बहुत अच्छे विचार जरुर पढ़े

List of Some Major Movements related to Independence of India